Kon Banega Lakhpati (KBL) एक ज्ञान-आधारित प्रतियोगिता है जिसमें हर प्रतिभागी को ₹1,00,000 तक जीतने का मौका मिलता है। यह प्रतियोगिता निष्पक्ष, मनोरंजक और प्रेरणादायक तरीके से लोगों के ज्ञान को परखने के लिए बनाई गई है।
भारत में ज्ञान और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना और हर व्यक्ति को मंच देना कि वह साबित कर सके — वो है असली लाखपति।
एक पारदर्शी और मनोरंजक प्लेटफार्म तैयार करना जहाँ हर प्रतिभागी निष्पक्ष मौका पा सके।
देशभर में लाखों युवाओं तक यह मंच पहुँचाना और उन्हें ज्ञान से जोड़ना।